रोटी

भारत के अलावा किन किन देशों में खाई जाती है रोटी,क्लिक कर के जानिए

दोस्तों आपने देखा होगा कि भारत में हर घर में रोटी बनती है और लोग रोटी ही खा कर अपना पेट भरते है| लेकिन आपको पता है कि भारत के अलावा भी बहुत से देशों में रोटी खाने का प्रचलन है तो आइए मैं आपको बताता हूं

100 साल पहले अंग्रेज काफी बड़ी संख्या में भारतीयों को मॉरीशस और कैरेबियन देशों में लेकर गए थे| और उस वक्त भारतीय अपने साथ भारतीय खानपान भी लेकर गए थे| इसलिए कैरीबियन देशों में रहने वाले लोग रोटी खाते हैं और वहां पर रोटी का ज्यादा प्रचलन है|

मैक्सिकन लोग सर्दियों में मक्के और गेहूं के आटे को मिलाकर एक रोटी जैसी ही बनाते हैं जिसे टोटिया कहते हैं यह तोर्टिया अमेरिका कनाडा से पूरे यूरोप में काफी प्रसिद्ध है|

इसके अलावा अफगानिस्तान में तंदूर की रोटी का बहुत ही चलन है तंदूर की रोटी का चलन अफगानिस्तान से ही भारत में आया है| इसके अलावा कई देशों में तोर्टिया बिल्कुल रोटी की तरह ही होती है जिसे विदेश में लोग सब्जी में रखकर लपेट कर खाते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *