IND vs NZ: सचिन-विराट-धोनी की खास लिस्ट में शामिल हुए रोहित शर्मा, पढ़े पूरी खबर
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में मिली 5-0 की जीत से उत्साहित भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम हमेशा जीत के लिए रास्ते तलाशने का प्रयास करती है और इस क्रम में न्यूजीलैंड पर मिली 5-0 की जीत काफी सुखदाई है। कोहली ने मैच के बाद कहा, “हममें से हर कोई इस सीरीज में जीत को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि हमने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि हमें अंतत: जीत के लिए प्रयास करना है। ऐसा जब होता है तो अच्छा लगता है।”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा आठवें खिलाड़ी बन गये हैं। इस फेहरिस्त में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल हैं।
