India becomes the world's second largest mobile maker, know how

भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बनाने वाला देश,जानिए कैसे

कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा करते हुए बताया कि ‘भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है। अब तक देश में 300 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स सेट हो चुके हैं जिनके जरिए 330 मिलियन मोबाइल हैंडसेट्स बनाए गए हैं।

अगर तुलना की जाए साल 2014 से तो उस वक्त देश में 60 मिलियन स्मार्टफोन बनाए जाते थे वो भी सिर्फ दो मोबाइ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में इन्हें तैयार करने का काम चलता था। भारत में बने मोबाइल फोन की वैल्यू वर्ष 2014 में 3 बिलियन डॉलर थी। वहीं वर्ष 2019 में यह वैल्यू 30 बिलियन डॉलर हो गई।

शाओमी इंडिया के CEO मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि शीओमी के 99 प्रतिशत फोन भारत में बनाए जाते हैं जिनके 65 पर्सेट पार्ट लोकल स्तर पर सोर्स किए जाते हैं। कम्पनी ने 5 साल पहले भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेट किया था।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *