कोरोना की वैक्सीन तैयार कर वैज्ञानिकों ने महिला को लगाई सूई, फिर जो हुआ

कोरोना के लिए भारत में 4 वैक्सीन हैं क्लीनिकल ट्रायल चरण में- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, पढिए बड़ी खबरें

01- भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,38,845, अभी तक 57,721 मरीज कोरोना से ठीक हुए, 77,103 एक्टिव केस, 4021 लोगो की कोरोना से हुई मौत।
02- देश में कोरोना की वैक्सीन के लिए 14 उम्मीदवारों में से चार जल्द ही क्लीनिकल ट्रायल के चरण में प्रवेश कर सकते हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा।


03- बंगाल-आंध्र को छोड़ आज से घरेलू उड़ानें शुरू, दिल्ली-पुणे के लिए फ्लाइट रवाना, दो महीने बाद शुरू हुईं विमान सेवाएं, कई फ्लाइट कैंसल, मुसाफिर परेशान।
04- आज ईद -उल-फितर मना रहा देश, PM मोदी, राष्ट्रपति, राहुल गांधी ने दी मुबारकबाद।


05- चीन में कोरोना ने फिर उठाया सर, मिले संक्रमण के 11 नए मामले, वुहान की लैब में कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन थे,मौजूद, निदेशक का दावा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *