iPhone के पीछे बने ऐपल logo का बटन की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। अगर आप iPhone यूज़र है तो आपके लिए बड़ी खबर. iOS 14 अपडेट के साथ आप अपने iPhone के बैक में दिए गए Apple के लोगो को वर्चुअल बटन की तरह इस्तेमाल कर सकते है। यह अपडेट उपलब्ध है तो यदि अभी तक आपने अगर फ़ोन को अपडेट नहीं किया है तो iPhone को अपडेट कर एक्सेसिबिलिटी सर्विसेज के कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे इनेबल कर सकते है।

logo का बटन की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

इसके अलावा यूज़र इस बैक टैप फीचर की मदद से होम, लॉक स्क्रीन, म्यूट, नोटिफिकेशन सेंटर, रीचैबिलिटी, स्क्रीनशॉट, शेक, सिरी, स्पॉटलाइट, वॉल्यूम डाउन, वॉल्यूम अप, असिस्टेंट टच, क्लासिक इनवर्टर, मैग्नीफायर, स्मार्ट इनवर्ट, स्पीक स्क्रीन, वॉयस-ओवर जूम, स्क्रॉल अप, स्क्रॉल डाउन,ऐप स्विचर और कंट्रोल सेंटर जैसे कमांड देने के लिए एक्शन सेलेक्ट कर सकते है।

इस बैक टैप फीचर को कैसे करें इनेबल

सबसे पहले आपको अपने iPhone की settings पर जाना होगा, फिर आपको Accessibility को सेलेक्ट कर टच पर टैप करना होगा। फिर थोड़ा स्क्रॉल कर के Back Tap पर टैप करें।

इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको अपने iPhone के settings में जाना होगा, फिर Accessibility पर टैप करें फिर आपको Assistive Touch करना होगा या फिर इस फीचर को टॉगल ऑन कर पाएंगे।

हाल ही में Apple ने iOS 14.5 अपडेट को को रोल आउट किया था, जिसमें कंपनी ने किसी भी ऐप को विज्ञापन दिखने के लिए यूजर से परमिशन लेनी पड़ेगी।

Apple के किसी भी प्रोडक्ट के ऐप्स को यूज़र को बताना पड़ेगा की वो यूज़र के डाटा को कैसे इकठ्ठा और इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे। इस अपडेट में iPhone यूजर्स को मास्क के साथ भी फ़ोन को अनलॉक करने की सुविधा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *