IPL मे दोहरा शतक लगा सकते है ये 5 खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए क्रिकेट फैन्स को लम्बा इंतजार करना पड़ रहा हैं.हालाँकि अच्छी बात ये है कि ये सीजन अब कैंसिल नहीं होगा.

1) डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्पोटक खब्बू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और कई वर्षों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पॉकेट साइज़ पॉवर हाउस वॉर्नर आईपीएल में सबसे अधिक 3 बार आईपीएल ऑरेंज कैप जीत चुके हैं, जोकि उनके कंसिस्टेंट प्रदर्शन को दर्शाता हैं.

वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक खेले 126 मैचों में 43.17 की शानदार औसत और 142.39 की उत्तम स्ट्राइक रेट से 4706 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी लगायें हैं. वॉर्नर की विस्पोटक बल्लेबाजी को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वे बल्लेबाज आईपीएल में दोहरा शतक लगा सकता हैं.

2) क्रिस लिन

क्रिस लिन एक ओर विस्पोटक ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में दोहरा शतक लगाने की क्षमता रखते हैं. लिन ने 2019 में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 409 रन बनायें हैं इस दौरान उन्होंने कई तूफानी पारियां भी खेली थी.

लेकिन इस बार इस खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा. टी10 क्रिकेट लीग में सिर्फ 30 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलने वाले लिन टी20 में कुछ भी कर सकते हैं.

3) आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा होंगे. इस बार वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स उत्तम दर्जे के खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, ऐसे में वह बिना किसी दवाब में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ सकते हैं.

आरोन फिंच अन्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में दो बार 150+ का स्कोर बना चुके हैं. अगर वे आईपीएल में दोहरा शतक जड दे तो इमसे किसी को भी हैरानी नहीं होगी.

4) क्रिस गेल

दुनियाभर में अपने छक्के के लिए मशहुर क्रिस गेल को फैन्स यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जानते हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके दिग्गज आगामी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब टीम में केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

क्रिस गेल टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए आईपीएल में 175 रन बना चुके हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी से पहला दोहरा शतक की उम्मीद सबसे अधिक की जा सकती हैं.

5) रोहित शर्मा

भारतीय टीम धाकड़ ओपनर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबके फेवरेट हो सकते हैं क्योंकि रोहित ने वनडे क्रिकेट में एक नही बल्कि 3 दोहरे शतक लगाए हैं रोहित काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं अगर वो आईपीएल में दोहरा शतक लगाते हैं ये इसमें कोई चौंकाने वाली बात नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *