Who threw the first ball of IPL and who was the batsman in front

IPL की पहली गेंद किसने फेंकी थी और कौन था सामने बल्लेबाज

टेस्ट मैचों के बाद क्रिकेट में वनडे का दौर शुरू हुआ और क्रिकेट के इस फॉर्मेट को लोगों ने खूब पसंद किया था. वनडे के बाद उससे भी छोटे प्रारूप टी-20 को भी लोगों ने खूब पसंद किया और इसकी लोकप्रियता में सबसे अहम् किरदार आईपीएल ने निभाया हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत सन 2008 से हुई थी.

तब से लेकर अब तक आईपीएल का सफल आयोजन हो रहा हैं. आईपीएल के पहले सीजन से अब तक आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. लेकिन आईपीएल की पहली गेंद फेंकने वाला गेंदबाज और उसे खेलने वाला बल्लेबाज इसमें कभी भी बदलाव नहीं हो सकता हैं. आईए जानते हैं की आईपीएल पहली गेंद फेंकने वाला और उसे खेलने वाला बल्लेबाज कौन था.

आईपीएल की पहली गेंद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने फेंकी थी. प्रवीण कुमार वह गेंदबाज थे जिनकी गेंद अंदर और बाहर दोनों तरफ मूव करती थी. उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 68 वनडे मैच खेले हैं. 2018 उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था.

प्रवीण कुमार की पहली गेंद को भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खेला था. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था. कोलकाता ने यह मैच 140 रनों से जीता था. इस मैच में कोलकाता के ब्रैंडन मैक्कुलम ने 158 रनों की यादगार पारी खेली थी.

india.comआज आईपीएल क्रिकेट के दुनिया में सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता बन चुकी हैं. आईपीएल से प्रेरणा लेकर आज दुनिया में कई टी-20 फॉर्मेट के कई लीग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा हैं. जैसे पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग, बांग्लादेश में बीपीएल के नाम से लीग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा हैं.

विश्व के इस सबसे मशहूर प्रतियोगिता की पहली गेंद डालने वाला गेंदबाज और उसको खेलने वाला बल्लेबाज हमेशा के लिए एक यादगार बनकर रह गए हैं. आज आईपीएल पहली गेंद खेलने वाला बल्लेबाज यानी सौरव गांगुली के बारे तो आप जानते ही है जो बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *