IPL 2020: पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रन से दी मात, के.एल.राहुल ने खेली 132 रन की धमाकेदर कप्तानी पारी

आईपीएल के 13वें सीजन का छठवां मैच किंग्स इलेवन पंजाब
और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच दुबई में खेला गया
जिसमें पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रन से हरा दिया। पंजाब ने बेंगलुरु
को रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए बंगलुरु 109 रन पर
ढेर हो गई।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 3 विकेट पर 206
रन बनाए। लोकेश राहुल (132) के अलावा मयंक अग्रवाल ने 26,
निकोलस पूरन ने 17 और करुण नायर ने नाबाद 15 रन बनाए। वहीं
बेंगलुरु की ओर से शिवम दुबे ने 2 और यजुवेंद्र चहल ने 1 विकेट
लिया।

राहुल ने इस सीजन का पहला और आईपीएल में अपना दूसरा शतक
लगाया। 132 रन की पारी के साथ वे लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने
वाले पहले भारतीय और किसी भी IPL टीम के कप्तान के रूप में
सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले ऋषभ
पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल
175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा शतक के
मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *