IPL 2020 में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़, 3 भारतीय शामिल

UAE में आईपीएल 2020 जारी है जिसमे बेहद ही रोमांचक मैच खेले जा रहे बात की जाए आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने की तो ये रिकॉर्ड अभी तक पंजाब टीम के केएल राहुल के नाम है ।

लेकिन आज हम आपको इस लेख में बताने वाले टॉप-5 ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे ज्यादा चौके जड़े है।

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा चौके

  1. कविंटन डिकॉक ( 36 चौके)

इस लिस्ट में नंबर 5 पर है मुम्बई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक. जिन्होंने अभी तक इस पूरे सीजन 10 मैच खेले है जिसकी 10 ही पारियों में 368 रन बनाए है. डिकॉक अब तक इस सीजन 34 चौके लगा चुके है।

  1. फाफ डु प्लेसिस ( 36 चौके)

इस लिस्ट में नंबर 4 पर आते है चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले साउथ अफ्रीका फाफ डु प्लेसिस. जिन्होंने अब तक 11 मैचों में 376 रन बनाए है. डुप्लेसी अब तक इन 11 पारियों में 36 चौके लगा लगा चुके है।

  1. मयंक अग्रवाल ( 39 चौके)

पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस लिस्ट में नंबर 3 पर मौजूद है। मयंक ने आईपीएल 2020 में अब तक 10 मैच खेले है जिसकी 10 ही पारियों में 398 रन बनाए व 39 चौके जमाये है।

  1. केएल राहुल ( 46 चौके)

आईपीएल 2020 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पंजाब के कप्तान केएल राहुल इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ है.

राहुल ने अब तक आईपीएल 2020 में 10 मैचों में 540 रन बनाये है जिस दौरान इन्होंने 46 चौके जड़े है।

  1. शिखर धवन ( 51 चौके)

गब्बर नाम से मशहूर दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम आईपीएल के ऐतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है ये आईपीएल में अब तक 575 चौके लगा चुके है।

और आईपीएल 2020 में भी अभी तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ भी शिखर धवन ही है. इन्होंने अब तक इस सीजन 10 मैच खेले है जिस दौरान इन्होंने 51 चौके लगाए व 465 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *