IPL 2020 CSK VS KXIP : शेन वॉटसन समेत इन खिलाड़ियों पर हुए पैसों की बारिश

आईपीएल 2020 का 18वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें राहुल ने 63 रनों की खूबसूरत पारी खेली। पंजाब के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से शेन वॉटसन ने 83 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 87 रनों की खूबसूरत पारी खेली और चेन्नई की टीम ने 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट के नुकसान पर इस स्कोर को हासिल कर लिया और 10 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

इस मैच में मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई तो दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई। ऐसे में इस मैच के समाप्त होने के बाद कौन से खिलाड़ी को कौन सा पुरस्कार दिया गया आइए जानते हैं :-
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से 53 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेलने वाले शेन वॉटसन को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹100000 की राशि दी गई।

शेन वॉटसन ने इस मैच के दौरान तीन छक्के लगाए। इसके लिए भी उन्हें ₹100000 की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।

बेहतरीन पारी खेलने के लिए शेन वॉटसन को गेम चेंजर ऑफ द मैच भी चुना गया और उन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹100000 की राशि दी गई।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके लिए उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹100000 की राशि इनाम स्वरूप दी गई।

चेन्नई की टीम की तरफ से 53 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले फाफ डू प्लेसिस को पावर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹100000 की राशि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *