इस मिट्टी से त्वचा को इतने सारे मिलते है फायदे

आज कल घर से काम के लिये दोनो बहार निकलते है. हमे पत्ता चलणे से पहिले रोज धूल, कार्बन डाय ऑक्साईड, एैसे खतरनाक द्रव्य चेहरे के त्वचा पर चीपक जाते है. फिर इससे चेहरे की त्वचा काली पडती है, पिंपल्स बनते है इन सब को चेहरे को गायब करणे के लिये मुलतानी मिट्टी का फायदा मिलता है.

बढती उम्र के निशानो को रोखने के लिये 25 ग्राम मुलतानी मिट्टी और दही दोनो को एक साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाये चेहरा सुखणे के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोये इस प्रयोग से कुच्छ ही दीनो में बढती उम्र के निशाण मीठ जाते है और चेहरा गोरा, सुंदर, चमकिला दिखता है.

ठंड के मौसम में चेहरे की त्वचा रुखी और फटी दिखती है इससे बचने एक लिये मुलतानी मिट्टी 25 ग्राम दो चमच गुलाब जल और एक चमच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाये यह विधी महिने में तीन चार बार करणे से रुखी त्वचा और फटी त्वचा मुलायम होती है.

अगर आप पुरे शरीर को साफ सुतरा करना चाहते है, त्वचा से गंदगी साफ करना चाहते है तो 200 ग्राम मुलतानी मिट्टी में 25 एम यल गुलाब जल एक कप दही मिलाकर पुरे शरीर को लगाये मिट्टी सुखणे के बाद शरीर पर धीरे धीरे मसाज करे फिर उस के बाद गुण गुणे पानी से स्नान करे इस प्रयोग से शरीर की गंदगी निकल जायेगी और पुरा शरीर गोरा, सुंदर, मुलायम, चिकना दिखेगा.

किल मुहासो के लिये मुलतानी मिट्टी एक वरदान है अब इसे बनाने और लगाने की विधी. तीन चमच मुलतानी मिट्टी, अदा चमच हल्दी पावडर, दो चमच शहद इन तीनो को एक साथ मिलाकर उस की पेस्ट बनाये इसे चेहरे पर लगाने से पहिले चेहरा ठंडे पानी से धो ले चेहरा साफ करके यह पेस्ट चेहरे पर लगाये 20-25 मिनिट बाद चेहरा सुकने पर गुनगुने या ठंडे पानी से चेहरा धो ले यह विधी हप्ते में एक बार करे. इस प्रयोग से कील-मुंहासे, तैलीय त्वचा, त्वचा की गंदगी साफ होगी और त्वचा मुलायम सुंदर दिखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *