चेहरे के आकार के अनुरूप पहने आभूषण, दिखेगी आप खूबसूरत

अक्सर महिलाएँ आभूषण खरीद तो लेती हैं मगर अक्सर वह गहने उनकी खूबसूरती को वैसा आर्कषण नही दे पाते जैसा वह चाहती हैं इसका मुख्या कारण ये हैं कि वह अपने चेहरे के आकार के अनुसार गहनो का चयन नहीं करती। आपको बता दें कि जब भी आप आभूषण खरीदे अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही ख़रीदे और ताकि जब आप उन्हें पहने तो यह आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दें। आइए जानते हैं कौन से आकार के चेहरे पर किस तरह का आभूषण पहनना चाहिए।

  1. गोल आकार का चेहरा –
    गोल चेहरे वाली महिलाओं को ऐसे आभूषण पहनने चाहिए जो उनके चेहरे को थोड़ा लंबा आकार दें। आप लंबी लटकन वाली बालियां और नेरो शैंडोलियर को पहन सकती हैं।

२. रेक्टेंग्युलर आकार का चेहरा –
रेक्टेंग्युलर चेहरे के आकार वाली महिलाएँ को गोल बटन ईयररिंग्स पहनने चाहिए। आप छोटी बालियां या छोटे टॉप्स भी पहन सकती हैं।

  1. ओवल आकार का चेहरा –
    इस आकार के चहरे वाली महिलाएँ कई तरह के आभूषण को प्रयोग कर सकती हैं। इस आकार वाली महिलाएँ बड़ी बालियां और बड़े झुमके पहन सकती हैं। जो इन पर खूब खिलेगा।

४. स्क्वेयर आकार का चेहरा (Square shape face) –
स्क्वेयर आकार वाली महिलाओं को बहुत बड़े ईयररिंग पहनने से बचना चाहिए। इस आकार वाली महिलाएँ गोल बालियां पहन सकती हैं जिससे उनकी जॉ लाइन सही रूप में नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *