Kinder Joy बच्चों के लिए कितना सुरक्षित है? जानिए

45रु में मिलने वाले यह 2चॉकलेट लड्डू मुझे बिलकुल पसन्द नही। असल में बच्चे इसको खाने से ज़्यादा इसमें मिलने वाले खिलोनो से खुश होते हैं।

दरअसल, एक शोध में खुलासा हुआ है कि इसको खाने से सांस संबंधी बीमारियां होती है। इसलिए इसे विदेश में पूरी तरह से बैन किया गया है।

अगर भारतीय मिडल क्लास परिवार बच्चों की सेहत ताक पर रख कर इसे अपने लाडले बच्चों को खिलाते हैं तो यह उन बच्चों के लिये एक गलत आदत बन जाएगी।

मैंने मेरे बच्चों को यह 4,5 महीने में सिर्फ एक बार खिलाती हुँ उनकी ज़िद की वजह से। जहां तक मुझे समझ आती है यह बच्चों के लिए किसी भी प्रकार से सुरक्षित नही है क्यों न तो इसमें कोई प्रोटीन,विटामिन्स है और महंगा इतना कि इतने में 1लीटर दूध आ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *