आज जाने 5 ऐसे द्वीप के बारे में जिनकी खूबसूरती है बहुत शानदार

आप में से कई लोग ऐसे भी है जिनको छुट्टियों में बाहर जाना घूमना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है किसी हिल स्टेशन या किसी द्वीप आदि ऐसे जगहों में ज्यादा रूचि रखते है कई नज़ारे तो ऐसे भी होते है जिसको देखकर आपका दिल गार्डन-गार्डन भी होता है आज आपको हम बताएँगे ऐसे द्वीपों के बारे में जो है तो बहुत खूबसूरत मगर वहां जाना किसी जोखीम से कम नहीं है ”

सबसे पहले तो आपको ले चलते है ऐसे द्वीप पर जिसका नाम है (सबा आइलैंड) ये आइलैंड नीदरलैंड में पड़ता है यह द्वीप लगभग 13 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ये जितना दिखने में खूबसूरत है मगर है उतना ही खतरनाक क्योंकि इस आइलैंड के पास बहुत समुंद्री तूफ़ान आते है इन तूफानों की वजह से कई पानी के जहाज दुब गए है और यहाँ की जनसँख्या बहुत कम है यहाँ लगभग 2000 के आस पास लोग रहते है ”

अब दूसरे नंबर पर आता है एक ऐसा द्वीप जहाँ मगरमच्छों का इलाका है ये म्यांमार का (राम्री द्वीप) के नाम से जाना जाता है इसे मगरमच्छों का आइलैंड भी कहा जाता है क्यों की यहाँ के पानी तथा झील में भी ऐसे खतरनाक मगरमच्छ है जिनका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते है और इस आइलैंड का नाम गिनीज़ बुक में भी है कहा जाता है जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ था तब यहाँ से करीब 1000 जापानी सैनिक गुज़र रहे थे जिनपे मगरमच्छों ने हमला कर दिया था जिनमे से शेष 20 सैनिक बचे थे बाकी के तो मगरमच्छों का निवाला बन गए ”

अब तीसरा आता है विशाल द्वीप याने की ये इटली का (आईसोल ला गैओला) के नाम से जाना जाने वाला द्वीप है जिस द्वीप को शापित द्वीप के नाम से जाना जाता है ये नेपल्स की खाड़ी में है बताते है जो शख्स इसे खरीदना चाहता है उसकी तुरंत ही मौत हो जाती है या फिर उसके परिवार में कोई अनहोनी घटना हो जाती है ऐसे कई सारे लोगों की मौत भी हो चुकी है जो इसको खरीदने आये थे हालाँकि ये अब सर्कार के पास है मगर यहाँ लोग अक्सर घूमने और इसकी खूबसूरती को देखने आते है मगर अँधेरा होने से पहले यहाँ से सब वापस चले जाते है ”

अब चौथे स्थान पर ऐसा द्वीप है जहाँ जवालामुखी है यह द्वीप फिलीपींस का (लुजोन द्वीप) के नाम से जाना जाता है इसे ताल वॉल्कैनो भी कहते है क्यों की यहाँ इसी नाम से बहुत ही बड़ी जवालामुखि है इसे देखने के लिए लोग बहुत जगहों से आते है हालाँकि ये खतरे से खाली नहीं है क्योंकि हाल ही में जब जवालामुखि फटा था तब यहां के आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया था ”

अब आते है पांचवे द्वीप की ओर जो अटलांटिक महासागर में स्तिथ है जो (सेबल आइलैंड) के नाम से जाना जाता है इस आइलैंड की लम्बाई 42 किलोमीटर और चौड़ाई 1.5 किलोमीटर है इसे दरिया का कब्रिस्तान के नाम से भी जाना जाता है यहाँ 300 से भी जयादा समुंदरी जहाज डूब चुके है क्योंकि ये आइलैंड पानी के जैसे दीखता है जिसको देखकर लोग इस से दोखा खा जाते है ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *