जानिए गालों पर डिंपल लाने के आसान तरीके

ज़्यादातर लोग डिंपल को एक सुंदरता के रूप में जानते हैं, फिर चाहे वो महिला के लिए हो या फिर पुरुष के लिए हो। डिम्पल्स अपने आप में कुछ भी नहीं हैं, लेकिन गालों पर ये तब बेहद सुंदर लगते हैं, जब आप हंसते हैं। हंसने के साथ डिंपल दिखने से आपकी खूबसूरती को चार चाँद लग जाते हैं। इसके अलावा आपने कई सेलिब्रिटी को देखा होगा जिनके गाल पर डिम्पल पड़ते हैं और उनको देखकर आपकी भी चाह होती होगी कि हमारे भी गालों पर डिम्पल पड़ें।

डिंपल पड़ने के लिए गाल पर पहले पेंसिल से निशान लगाएं –

ये एक प्रक्रिया है जिसकी मदद से आप अस्थायी डिंपल अपने गालों पर देख सकते हैं। बस आपको आई लाइनर या ब्राउन पेन्सिल लेनी है और गालों पर बीच में हल्का सा डॉट का निशान लगाना है। आप डार्क ब्राउन पेन्सिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये अच्छे से आपकी त्वचा की रंगत में मिल जाएगा। अच्छा होगा अगर आप ब्लैक आई लाइनर या रंग बिरंगे लाइनर न लगाएं।

एक छोटा चाँद जैसा निशान बनायें –

जब आप एक बार अपने गाल पर डॉट का निशान लगा दें, इसके बाद उसके नीचे चांद जैसा निशान बनायें। बेहतर होगा अगर आप चांद जैसा निशान बनाने के लिए उसी पेन्सिल का इस्तेमाल करें, जिससे आपने डॉट का निशान बनाया है। ध्यान रखें डॉट के सीध में ही चांद का सही आकार हो।

गालों पर लाइन्स को सही बनाएं –

अगर आप मेकअप करने में कलाकार हैं तो ये चरण बेहद ज़रूरी है। अगर आप डिम्पल को दोनों गालों पर बना रहे हैं तो उनकी स्थिति अलग-अलग होनी चाहिए। इसलिए उनकी स्थिति को पहले ध्यान से देखें। अगर डॉट बनाने में कहीं भी गलती होती है, तो आप उन्हें मिटाकर फिर से बना सकते हैं।

आई शैडो और ब्लश का इस्तेमाल करें –

जब एक बार लाइन और पॉइंटर सही जगह पर लग जाएँ, फिर उनके ऊपर आई शैडो के साथ ही ब्लश भी लगा सकते हैं। इस तरह का मेकअप आपका ब्यूटिशिन अच्छे से कर सकता है। मेकअप होने के बाद आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपके डिम्पल्स थे भी या नहीं।

गाल पर डिंपल व्यायाम की मदद से डालें –

पहला व्यायाम – गालों को अंदर की तरफ लेकर जाएं और होंठों को बाहर लायें –

जब भी आप कोई खट्टी चीज़ खाते हैं तो आपके होंठ खट्टे की वजह से बाहर आ जाते हैं, वैसे ही आपको अपने होंठों को बाहर की तरफ लाना है और गालों को अंदर की तरफ ले जाना है। गालों को दांतों से एकदम चिपका लेना है और होंठों को बंद रखना है। ये व्यायाम आपके डिम्पल्स लाने में बेहद मदद करेगा।

दूसरा व्यायाम – गालों को डिम्पल्स की जगह पर दबाएं –

आपको अपने गालों पर जहां डिंपल देखने हैं उस क्षेत्र पर ध्यान दें। अब तर्जनी ऊँगली की मदद से गालों पर डिंपल बनाने वाली जगह को दबाएं। उस क्षेत्र को दबाने के दौरान आप एक लम्बी हंसी को बनाये रखें। इसके अलावा आप दोनों गालों पर डिंपल वाली जगह पर पेन्सिल भी रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *