Holi has not been celebrated in these villages for 100 years, knowing your reason will blow your senses

बालों और चेहरे पर लगे होली के रंगों को कैसे छुड़ाएं, जाने यहां

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज होली खेली जा रही है लोग होली खेले में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें पता नहीं चलता है कि उन पर कौन कैसे-कैसे रंग लगा रहा है कुछ लोग उन पर केमिकल वाला रंग लगा देते हैं.

जिससे वह नॉर्मल पानी से नहीं छोड़ पाता और वह उसे रगड़ रगड़ कर अपना चेहरा खराब करना शुरू कर देते हैं जिसका जिससे उनका चेहरा लाल हो जाता है तो वह लोग अपना रंग कैसे निकाल सकते हैं अपने चेहरे और बालों से तो चलिए आपको आज इस पोस्ट में बताते हैं.

१). इसके लिए आपको बेसन दही और हल्दी का पेस्ट बनाना है इसके बाद उसको अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाना है और उसे ठंडे पानी से चेहरे को धो लेना है जिससे आपके सर पर चढ़ा होली का रंग काफी हद तक कम हो जाएगा।

२). दूसरे उपाय में आपको आटे का चौकोर को बेसन हल्दी के साथ मिश्रण बनाकर उसको चेहरे पर लगाएं और सुख जाने पर उसे हटा लें. इसके बाद देखिए आपके त्वचा से वो रंग चुटकी में गायब हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *