Know how to use Google Maps without internet, this easy way

बिना इंटरनेट Google Maps का इस्तेमाल कैसे करें, जानिए ये आसान तरीका

गूगल मैप हमारी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है । जब भी हम घर से बाहर होते है तो हमें किसी न किसी रूप में गूगल मैप की जरूरत पड़ ही जाती है। बहुत से काम तो गूगल मैप के बिना असंभव है। परंतु कई बार हमें ऐसी जगह जाना पड़ता है जहां नेटवर्क नहीं होता या फिर इंटरनेट बहुत स्लो होता है, जिससे हम गूगल मैप का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

परंतु क्या आप जानते है कि हम गूगल मैप का इस्तेमाल बिना नेटवर्क और इंटरनेट के भी कर सकते हैं। इसके लिए हमें कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है

• सबसे पहले Google Maps को ओपन करे।

• फिर उसमे टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर जाकर तीन डॉट पर क्लिक करे।

• अब एक मीनू बार ओपन होगा जिसमें नीचे Offline Maps का ऑप्शन दिखेगा

• Offline Maps चुनने के बाद ‘Select Your Area’ चुने

 •  इसके बाद आप जिस Area का मैप चाहते हैउसे

DOWNLOAD बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले (जैसा फोटो में दिखाया गया है) ।

• अब आप बिना रुकावट के गूगल मैप का इस्तेमाल बिना Network या Internet के भी कर सकते है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *