जानिए क्या आपका मोबाइल बैंक में से पैसा चोरी कर सकता हैं?

आराम से सो रहे हो और सुबह होते ही आपको पता चले की आपका बेंक अकाउंट खाली हो गया हैं फिर आपको कैसा लगेगा।

आज हम बात करेंगे की क्या आपका स्मार्टफोन आपके बेंक अकाउंट को खाली कर सकता हैं क्या? उसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दूंगा।

अभी ताजा खबर सामने आई हैं की टेकनों नाम की स्मार्टफोन कंपनीने आफ्रीका के लोगो के बेंक मे से सारे पैसे खाली कर दिये।

आज के समय मे हमे ऑनलाइन प्राइवसी को लेकर सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि जब भी हम कोई काम ऑनलाइन करते हैं तो उसमे खतरा रेहता हैं पर हमे उसमे डरने की भी जरूरत नहीं हैं।

अभी खबर आई हैं की अफ्रीका मे टेकनों डब्ल्यू2 नाम का स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था और वो बहोत सस्ता था और सबने उस स्मार्टफोन को खरीद लिया। फिर दोस्तो जिनहोने ने भी उस स्मार्टफोन को लिया था उनके बेंक अकाउंट मे से पैसे कट रहे थे क्योंकि उस फोन मे पहले से ही मेलवेर नाम का वाइरस मोजूद था।

एक सीक्यूरिटी एजन्सि ने पता लगाया की इस फोन मे पहले से ही मेलवेर था और इससे आपके प्राइवसी को बहोत खतरा हैं। इसके लिए 8 लाख से भी ज्यादा ट्रांसेक्शन को रोका गया जिससे किसिका पैसा कटे ना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *