जानिए छोटी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईमेकअप टिप्‍स

आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए परफेक्ट मेकअप काफी जरूरी होती है। आंखें बड़ी- बड़ी और खूबसूरत हो तो सबको पसंद आती है। हालांकि आंखों का आकार बदला तो नहीं जा सकता लेकिन मेकअप आंखों को सुंदर बना सकता है यानी की सही आंखों के मेकअप टिप्स का इस्तेमाल करने से आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखने लगती है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं की कैसे मेकअप टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपनी आंखों को बड़ा और खूबसूरत बना सकते हैं।

छोटी आंखों पर आईमेकअप के टिप्‍स –
आप अपने की चेहरे की सुंदरता को आंखों से भी बढ़ा सकते हैं। आइए जाने किस तरह से आप भी अपनी छोटी आंखों को बड़ा और सुंदर दिखा सकते हैं।

छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आई-ब्रो का शेप सही रखें
आंखों के प्राकृतिक आकार के अनुसार अगर आप भौंहे यानि आई-ब्रो का शेप रखते हैं तो इससे आपकी आंखें खूबसूरत और बड़ी नजर आती है। इसलिए आई मेकअप करने से पहले आई-ब्रो जरुर बनवाएँ और उन्हें कंघी की मदद से सेट करें।

आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप करते समय आंखों के नीचे सूजन ना आने दें
ज्यादा सोने से आंखों के नीचे सूजन आ सकती है जिसे पुफ्फी आई कहा जाता है। इससे आपकी आंखें छोटी दिखाई देने लगती है इसलिए किसी पार्टी में या फंक्शन में जाने से पहले जरूरत से ज्यादा ना सोएं। आंखों की सूजन कम करने के लिए उन्हें ठंडे पानी से धो सकते हैं ।

छोटी आंखों के लिए मेकअप के दौरान टी- बैग का करें इस्तेमाल
आंखों पर मेकअप लंबे समय तक टीका रहे और आंखों को ठंडक पहुंचे इसके लिए आप टी- बैग का इस्तेमाल कर सकती है। टी- बैग को ठंडे पानी में भिगोकर आंखों पर रखने पर आंखों को राहत मिलती है और वे मेकअप रेडी हो जाती है।

आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप के समय अपर वाटर लाइट को टाइट करें
अपर वाटर लाइन यानी की ऊपरी पलकों के नीचे वाला हिस्से को काले लाइनर से एकसार करें। इससे आंखों की पलकें घनी और बड़ी दिखाई देती है।

आंखों के मेकअप के समय आंखों के नीचे आई लाइनर लगाएं
लॉ वाटर लाइन के लिए लाइनर का इस्तेमाल करें जो कि खूबसूरत आंखें दिखाने के लिए बहुत जरूरी होता है। आंखों के नीचे की पलक पर लाइन के 2-3 कोट लगाएं जिससे पलक घनी दिखाई देती हैं।

छोटी आंखों के मेकअप के दौरान आई लैशेज को कर्ल करें
लैशेज कर्लर की मदद से आंखों की पलकों को कर्ल करें। कर्ल करने से ये खूबसूरत और घनी दिखती है जिससे छोटी आंखें भी बड़ा और सुंदर लुक देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *