Know some interesting facts about those who have hair in their ears.

जिनके कानों में बाल उनके बारे में जानिए कुछ रोचक तथ्य

दोस्तों, यदि आपके कानों में भी बाल है तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि जिनके कानों में बाल होता है उनके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं क्या-क्या नुकसान होते हैं चलिए आपको बताते हैं.

कहा जाता है जिन व्यक्तियों के कान मोटी पकड़ वाले होते हैं ऐसे व्यक्ति ईश्वर को बहुत ही मानते हैं। इसी के साथ ऐसे लोग अपना पूरा जीवन ईश्वर की भक्ति में ही बिता देते हैं। वहीं इनकी पूरी श्रद्धा ईश्वर की तरफ रहती है।

कहा जाता है जिन व्यक्तियों के कान बंदर की भांति यानी बंदर जैसे होते हैं ऐसे व्यक्ति स्वार्थी होते हैं और लोभी, मोह,क्रोधी तथा अहंकारी होते हैं।

कहा जाता है जिन व्यक्तियों के कान पर बाल पाए जाते हैं ऐसे व्यक्ति बहुत ही चतुर और स्वार्थी होते हैं। इसी के साथ ऐसे व्यक्ति धन कमाने के लिए झूठ का भी सहारा ले सकते हैं।

कहते हैं जिन व्यक्तियों के कान पर बाल छोटे होते हैं ऐसे व्यक्ति धनहीन और प्रभावहीन होते हैं इस प्रकार के व्यक्तियों का जीवन संदेश और डर में बीतता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *