जानिए अद्भुत रहस्य: बारिश होने से पहले ही दे देता है ये मंदिर संकेत, जानिए रहस्य

आप सभी जानते हैं की किसी भी प्राकृतिक घटना को पहले से ही बता देना अपने आप में ही एक चमत्कार है l और अगर ऐसा कोई रहस्यमयी मंदिर करता है तो आप इसे क्या नाम देंगे l क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमयी मंदिर के बारे में बताने वाले हैं जो बारिश होने के पहले ही सूचना दे देता है l यह मंदिर 7 दिन पहले ही बारिश होने की संभावना को बता देता है l

यह मंदिर जगन्नाथ मंदिर है जो उत्तरप्रदेश के कानपुर में स्थित है l आज भी इस बात का फर्दा किसी वज्ञानिक के लिए संभव नहीं रहा l रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ जब भी बारिश होने वाली होती है तोह यहाँ के पत्थरों से बारिश जैसी बूंदे टपकने लग जाते हैं और जब असली में बारिश होती है तब यह रुक जाते हैं l

इस मंदिर में भगवान् जगन्नाथ, बलदाऊ, सुभद्रा और सूर्यदेव की मूर्ति मौजूद है l इसके अलावा स्वामी पद्मनाभ की मूर्ति स्थापित है l इस मंदिर की देवार बहुत ज्यादा मोती हैं l कहा जाता है की यह जगह जितनी रहस्यमयी है और उतनी ही गहरी इनसे जुड़े कहानियां हैं l इस मंदिर की निर्माण और संरचना की जानकारी किसी को भी नहीं है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *