जानिए आंखों में इंफेक्शन के मुख्य कारण

आंख में लालिमा आपने कई बार महसूस की होगी। कई बार माइनर इरिटेशन या फिर सीरियस मेडिकल कंडीशन जैसे कि इंफेक्शन की वजह से आंख में लालिमा आ जाती है। जब आंख की स्मॉल ब्लड वैसेल्स रक्त वाहिकाएं बढ़ जाती हैं, तो उनमें खून भर जाता है और आंख में लालिमा आ जाती है। ऐसा सही मात्रा में ऑक्सीजन न पहुंच पाने के कारण भी हो सकता है। जब कॉर्निया या फिर आंखों को कवर करने वाले टिशू में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है तो आंखों का रंग लाल दिखने लगता है।

आंख में लालिमा के कई कारण हो सकते हैं। कुछ कारणों में आसपास का वातावरण या कोई बीमारी भी शामिल हो सकती है। जानिए आंख में लालिमा के क्या हैं कारण।

सूखी हवा के कारण आंख में लालिमा
सीधे सूर्य की राेशनी देखने पर आंख में लालिमा
डस्ट के कारण
एलर्जी रिएक्शन के कारण
अधिक ठंड के कारण
बैक्टीरिया और वायरल इंफेक्शन के कारण (मीसल्स)
कफ की समस्या के कारण

कफ की समस्या के कारण स्पेसिफिक कंडीशन सबकॉनजक्टाइवल हीमरेज हो जाता है, जिसके कारण आंखों में ब्लड क्लॉट नजर आने लगते हैं। ये कंडीशन सीरियस हो सकती है। इस समस्या में आंखों में दर्द नहीं होता है और 7 से 10 दिन में ठीक हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *