Know the medicinal benefits of eating mulberry

जानिए शहतूत खाने के औषधीय फायदे

दोस्तों, आज हम बात करेंगे ऐसा शहतूत खाने के फायदे के बारे में जो हर किसी को नहीं पता होगा तो चलिए आपको बताते हैं.

दोस्तों अगर आपको झुर्रियों की प्रॉब्लम है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इसके लिए आपको रोज शहतूत का जूस पीना चाहिए जिससे आपका चेहरा चमकदार बन जाएगा और आपके सारी झुर्रियां खत्म हो जाएंगी।

शहतूत में एंटी एज यानी उम्र को रोकने वाला गुण होता है। साथ ही यह त्वचा को जवानी की तरह जवां बना देता है और झुर्रियों को चेहरे से गायब कर देता है।

– शहतूत बाल में भी भूरापन लाता है, क्योंकि उसमें 79 प्रतिशत ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। शहतूत में रेजवर्टेरोल पाया जाता है जो स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *