जानिए गरम तेल से मैनीक्योर करने के ये चमत्कारी फायदे

क्या आपने गर्म तेल के मैनिक्योर के बारे में सुना है, अगर नहीं तो बता दें कि यह भी मैनिक्योर की एक प्रक्रिया है। जिसे गरम तेल की मदद से किया जाता है। गरम तेल से मैनिक्योर के बारे में अगर आपको पता नहीं है तो हमे पता है की आपको थोड़ा सुनकर अलग जरूर लग रहा होगा। लेकिन मैनिक्योर का भी यह एक कारगार उपाय है। जिसकी मदद से टूटे, सूखे और क्यूटिकल नाखूनों का बेहतर इलाज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप अपने हाथों को सुंदर और खूबसूरत बनाए रखने के लिए उनकी सही देखभाल चाहती है तो ये ट्रीटमेंट आपकी काफी मदद कर सकता है। इस ट्रीटमेंट में आपके हाथों और नेल्स को काफी अच्छी देखभाल मिलती है। यह प्रकिया वैसे तो आम मैनिक्योर प्रकिया की तरह ही है। जिसमे ग्राहक यानि कस्टमर को अपनी उंगलियां पानी से भरे एक बॉउल में डालने के लिए बोला जाता है। जिसके बाद फिर उन्हे अपनी उंगलिओं को गर्म तेल से भरे एक बाउल में डालने के लिए बोला जाता है। जिसके बाद जब कस्टमर अपने हाथों को उस गर्म तेल के बाउल में डाल देता है तो फिऱ इस तेल से हाथों की, कलाई की, नाखूनों की और क्यूटिकल्स की मालिश की जाती है। जिससे नरम और नाजूक नाखूनों को एक नई जान मिलती है। आपको बता दें कि गर्म तेल के मैनिक्योर थोड़े मंहगे होते हैं। जिनकी सेवा ज्यादातर हाइ क्लास सैलून वगैरह में ही दी जाती है। जिसमे ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले तेलों में जैतून का तेल, सूरजमुखी का तेल या फिर नारियल तेल शामिल किया जाता है। जो की आपकी आवश्यकता के अनुसार होता है.

गर्म तेल मैनीक्योर के साथ जुड़े कई लाभ हैं। उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

  1. अगर आप एक गर्म तेल ट्रीटमेंट नियमित रूप से लेने जा रही है तो तो यह ना सिर्फ आपके नाखूनों की उम्र को लंबा करता है बल्कि इनको एक नया जीवन देने के साथ-साथ हाथों को मुलायम और चिकना बनाता है। साथ ही इससे क्यूटिकल्स भी हेल्दी बनते हैं।
  2. उसके बाद आप अपनी पसंद को कोई तेल लें ले। जिसके लिए वैसे तो ज्यादातर नारियल तेल को ही ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन अगर आप चाहे तो कैस्टर ऑयल और बादाम ऑयल को भी ले सकती है। साथ ही आप चाहें तो इसमे विटामिन-ई को भी डाल सकती है।
  3. यह एक लंबे समय तक स्किन की समस्याओं से दूरी बनाए रखता है।
  4. गर्म तेल के उपचार से नाखून एकदम अच्छे तरीके से साफ (exfoliating) और मॉइस्चराइज हो जाते हैं। साथ ही इससे क्यूटिकल्स का स्वास्थ्य भी बेहतर बनता है।
  5. गर्म तेल के मैनीक्योर की प्रक्रिया के दौरान, नाखून के आसपास की त्वचा अपेक्षाकृत नरम हो जाती है। साथ ही इसी प्रकार हैंगनेल्स की समस्या को दूर करना भी आसान होता है।
  6. इसको कराने से नाखून तेजी से बढ़ने लगते है और साथ ही मजबूत हो जाने के साथ एकदम साफ भी हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *