Know the story of love of a mustache princess

जानिए मूंछों वाली राजकुमारी के प्यार की कहानी

आपने एक से एक सुन्दर व ताकतवर महिलाओं के बारे में तो सुना होगा लेकिन आपने मूंछों बाली सुन्दर महिला के बारे में नहीं सुना होगा आज आपको इसके बारे में बताएंगे आज के समय में सिर्फ उन्ही लड़कियों को खूबसूरत माना जाता है, जिनकी शक्ल अच्छी हो, पतली-दुबली हों और चेहरे पर दाग नाम की कोई चीज ना हो लेकिन 19वीं सदी में ऐसा नहीं था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि उस समय मोटापे को ही खूबसूरती माना जाता था। ईरान की राजकुमारी की सुंदरता के किस्से आज भी याद किए जाते हैं। कहते हैं कि ईरान की राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना ने सुंदरता के सभी मानकों को तोड़ दिया था।

उनके चेहरे पर घनी आईब्रो और मूंछें हुआ करती थीं। साथ ही वो काफी मोटी भी थीं। लेकिन उस दौर में इसे ही सुंदरता माना जाता था।खबरों के मुताबिक, उस समय बड़ी संख्या में ऐसे नौजवान थे, जो राजकुमारी की खूबसरती के दीवाने थे और उनसे शादी करना चाहते थे। हालांकि राजकुमारी ने उन सभी के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। कहते हैं कि इस बात से आहत होकर करीब 13 नौजवानों ने खुदकुशी कर ली थी।

प्रस्ताव ठुकराने के पीछे की वजह ये थी कि राजकुमारी की शादी पहले ही अमीर हुसैन खान शोजा ए सल्तनेह से हो चुकी थी। इस शादी से उनके चार बच्चे थे, जिसमें दो बेटियां और दो बेटे थे।

हालांकि, बाद में उनका तलाक हो गया। दावा किया जाता है कि राजकुमारी के कई अफेयर भी रहे थे, जिनमें दो लोग सबसे प्रमुख थे। गुलाम अली खान अजीजी अल सुल्तान और ईरानी कवि आरिफ काजविनी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *