जानिए 2020 के टॉप समर मेकअप ट्रेंड

महिलाओं का मेकअप करने का शौक जग ज़ाहिर है | कुछ तो इसे रोजाना करना पसंद करती है तो कुछ विशेष अवसरों पर ही करती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में मेकअप को बनाये रखना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज होता है। क्योकि गर्मी के मौसम में किये जाने वाला मेकअप पसीने के साथ बहकर चेहरे को खराब कर देते है। इसलिये गर्मियों के मौसम में मेकअप करना हर महिला की सबसे बड़ी समस्या होती है। लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा देने वाले कुछ खास टिप्स के बारें में बता रहे है। जिनकी मदद से आप गर्मी में भी अपने मेकअप को फ्रेश रख सकेंगी। आज हम आपको कुछ ऐसे समर मेकअप ट्रेंड के बारें में बताएंगे, जो आज के समय में काफी तेजी से चल रहे हैं। तो यदि आपको भी मेकअप करने का शौक है तो, इन बातों का जरुर ध्‍यान रखें।

इन सारे मेकअप ट्रेंड को जानने से पहले नीचे के पॉइंट्स पर गौर करें जिससे आप जान सकते हैं कि इस पोस्ट में क्या है:

बिना मेकअप से बनाये चेहरे का खास लुक
चेहरे पर किसी भी प्रकार का मेकअप ना करने के बाद भी आप अपनी त्वचा को अच्छी तरह से निखार सकती है। इसके लिये आपको रोज त्वचा की देखभाल करना जरूरी है। प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके आप अच्छा निखार दे सकती है।

कम मात्रा में प्रोडेक्ट का उपयोग करके त्वचा को दें प्राकृतिक चमक
गर्मी के मौसम में खास लुक पाने के लिये सबसे ज्यादा जरूरी है कि जब तक आप किसी नाइट क्लब या पार्टी में जाने के लिये तैयार ना हों, तब तक आप किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट का उपयोग ना करें। 2019 का मेकअप ट्रेड प्राकृतिक चीजों का ज्यादा उपयोग करने पर जोर देता है। इसलिये आप इन चीजों का उपयोग करके त्वचा को खास चमक दे सकती है।

पिंक कलर
इस सीजन के मेकअप ट्रेंड की बात करें तो एक रंग जो काफी हावी होने जा रहा है, वह है पिंक कलर। पेपी पिंक लिप शेड से लेकर गुलाबी ब्लशर और गुलाबी आईशैडो, यह रंग आज के समय का सबसे खास ट्रेड बन चुका है। इसलिये यदि आप गर्मी के इस खास ट्रेंड को अपनाना चाहती है तो पहने अपनी खूबसूरत समर ड्रेस, के साथ बोल्ड गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं, अपने धूप के चश्मे पहनकर बाहर निकलते ही आपका स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा।

ब्रॉन्जर का उपयोग
गर्मियों की तेज धूप में फ्रेश दिखने के लिये ब्रॉन्जर का उपयोग अहम भूमिका निभाता है। ब्रॉन्जर का उपयोग केवल चेहरे के हाई प्वॉइंट पर ही करना चाहिए, जहां सूरज की सीधी किरणें पड़ती हैं, जैसे- माथा, चिन, नाक आदि।

स्मोकी या ग्राफिक्स आइज
आंखों के लुक को बनाये रखने के लिये परफेक्ट काजल, आईलाइनर्स, आईशैडो या ग्लिटर आपके मेकअप को पूरा करने में मदद करता है। इसलिये आखों को स्टाइलिश लुक देने के लिये आप कई तरह के आईप्रोडेक्ट का पयोग करके उसे खास लुक दे सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *