Know what Facebook does to your account after your death

जानिए आपकी मृत्यु के बाद फेसबुक आपके अकाउंट का क्या करता है

कहते है की मौत कभी आ सकती है लेकिन क्या आप जानते है आपके मरने के बाद फेसबुक आपके अकाउंट का क्या करेगा अब यह सवाल आपके मन में भी उठ रहा होगा जरा सोचिये सवाल इतना मजेदार है तो जवाब कैसा होगा तो आइये जानते क्या होगा आपके फेसबुक अकाउंट का.

यदि आप क्या आप किसी मृत व्यक्ति की जानकारी Facebook को देना चाहते है तो आपको Legacy Contact वाले Page पर जाना होगा end में फेसबुक आपसे पूछेगा की आप फेसबुक को मृत जानकारी देना चाहते है.

Death Certificate Upload करना होगा-:

तो आपको इस पर क्लिक करना होगा फिर आपको एक फॉर्म मिलेगा उसमे मृत व्यक्ति की जानकारी भरनी होगी फिर आपको मृत व्यक्ति का Death Certificate Upload करना होता है. जिसको Verify करने के बाद ही Facebook उस व्यक्ति को मृत घोषित करेगा.

Legacy Content की मदद से अकाउंट की देखरेख होगी-:

फेसबुक पर अपने अकाउंट की देखरेख करने के लिए Legacy Content रखना एक अच्छा Option है Legacy Content के मदद से फेसबुक आपकी मौत के बाद फेसबुक अकाउंट मेनेज करता रहेगा जैसे आपकी Profile Picture Change करना Timeline पर Post Pin करना और Friend Request का जवाब देना जैसे काम करता है लेकिन उन्हें कुछ Post करने या आपके Message देखने या भेजने की इजाजत नहीं होती है.

Remembering जुड़ जाता है आपका नाम-:

फेसबुक मृत लोगों के अकाउंट को डिलीट नही करता है Memorialize कर देता है जो मर चुके है लोगों की यादों को सहेज कर रखता है और पोस्ट एवम उनकी तस्वीर को बचाकर रखता है बस उस यूजर्स के नाम के आगे Remembering जुड़ जाता है इसका तात्पर्य है की आप उसकी टाइम लाइन पर तस्वीर पोस्ट कर सकते है.

पेज होगा डिलीट-:

यदि मृत व्यक्ति द्वारा कोई पेज बनाया गया है तो और वे पेज का अकेला एडमिन हो तो फेसबुक पेज को बंद कर देगा लेकिन म्रत के खबर मिलने के बाद और Memorialized Accounts को न ही ‘People You May Know’ यानी Friend Suggestion में दिखाया जाता है और न ही उनकी Friend List में मौजूद लोगों को उनके Birthday का Notification जाता है.

अकाउंट डिलीट भी कर सकते है-:

यदि आप चाहते है की मरने के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाये तोLegacy Contact वाले Option में जाकर React Account Deletion के Option को Select कर सकते हैं यह सब जानकारी फेसबुक प्राइवेसी पॉलिसी में देख सकते है यह आपके जानना जरुरी है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *