जानिए मेकअप में सबसे पहले क्या लगाना चाहिए?

मेकअप करना हर नारी का अधिकार है और इसे करने से किसी राजतंत्र का कोई भी नियम उसे नहीं रोक सकता है। लेकिन इस अधिकार का इस्तेमाल करते समय नारी खुद ही परेशान हो जाती है, कि मेकअप की शुरुआत कहाँ से और किस प्रोडक्ट से करनी चाहिए। तो आइये आपको बताते हैं कि मेकअप में सबसे पहले क्या लगाना चाहिए?

फाउंडेशन या बीबी क्रीम:
अपने चेहरे को क्लिंजर से साफ करते हुए टोनर से उसे नमी दे दी और मॉस्चराइज़र से ज़रूरी क्रीम या चिकनाई दे दी है और अब आप मेकअप करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए आपको अपनी स्किन टाइप को देखते हुए एक अच्छी फाउंडेशन या बी बी क्रीम का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप बी बी क्रीम का इस्तेमाल कर रहीं है तब मॉस्चराइज़र की ज़रूरत नहीं होगी।

कंसिलर:
अब आपको एक अच्छे कंसीलर की ज़रूरत है जो आपके चेहरे पर जो भी थोड़े बहुत डार्क सर्किल हैं उनके निशानों को हल्का करके स्किन को एकसार टेक्सचर दे देती है। इसलिए इसे आँखों के नीचे और बाकी चेहरे पर एकसार करते हुए लगा लें।

पाउडर:
अगर आपका चेहरा ऑयली है तब आप एक अच्छा पाउडर भी लगा सकती हैं। वैसे फेस पाउडर का इस्तेमाल तो कोई भी नारी कर सकती है, बस ऑयल बेस्ड लेना है या वाटर बेस्ड, इसका निर्णय आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार करना होगा।

ब्लश, हाइलाइटर या ब्रोंजर:
अब चेहरे के मेकअप को फाइनल टच देते हुए आप ब्लश, हाइलाइटर या फिर ब्रोंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। या फिर अगर आप चाहे तो थोड़ा-थोड़ा तीनों का खूबसूरती से इस्तेमाल कर सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप इन सबका इस्तेमाल कर रहीं हैं तो कृमि बेस्ड प्रोडक्ट को पाउडर से पहले लगाएँ।

आईशैडो, आईलाइनर, मस्कारा:
चेहरे पर सजी बोलती आँखों को सजाने के लिए पहले काजल या आइशैडो को लगाते हुए अब आइलाइनर लगाएँ और आखिर में मस्कारा से फाइनल टच दे दें।

लिपलाइनर और लिपस्टिक:
होठों को सही आकार देने के लिए पहले एक अच्छी लिपलानर से आउटलाइन बना लें। इसके बाद मनपसंद लिपस्टिक लगा कर मेकअप के अंतिम चरण में पहुँच जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *