जानिए कौन है ये रोहनप्रीत? जिस पर आ गया है नेहा कक्कर का दिल
हम आपको बता दें कि भारत की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कर का नाम इस समय काफी ज्यादा प्रसिद्ध बटोर रहा है। और हम आपको बता दें कि इसका कारण उनका प्यार है। जी हां हम आपको बता दें कि इस समय नेहा कक्कर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं, वो भी अपने प्यार को लेकर। हम आपको बता दें कि उनका प्यार है रोहनप्रीत सिंह, आज हम उन्हीं के बारे में बताएंगे जिससे नेहा शादी करने वाली हैं। जी हां हम आपको बता दें कि खबरें सामने आई हैं कि नेहा इसी महीने में अपने प्यार रोहनप्रीत सिंह से शादी करने वाली हैं। तो फिर ऐसे में नेहा के फैंस भी रोहनप्रीत के बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए बड़ी उत्सुकता जता रहे हैं। तो चलिए आज हम उन्हीं के बारे में बताते हैं, जिसमें हमारी प्यारी सी सिंगर नेहा का दिल आ गया है। हम आपको बता दें कि रोहनप्रीत का जन्म 1 दिसंबर 1994 को हुआ था और ये पटियाला के रहने वाले हैं इनका जन्म भी पटियाला में ही हुआ था।
और ये पंजाब के जाने माने सिंगर और एक्टर हैं। और हम आपको बता दें कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में “सा रे गा मा पा” लिटिल चैंप्स में भाग लेकर किया। हम आपको बता दें कि इनका पहला गाना साल 2017 में “बैंग गैंग” आया था। और हम आपको बता दें कि उन्होंने साल 2018 में “राइजिंग स्टार 2” में भी भाग लिया था, जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। और हम आपको बता दें कि उन्होंने कई सारे प्रसिद्ध गाने भी गायें जिसमें तकलीफ, पहली मुलाकात, हैलो हाय, सोनी लगदी जैसे गाने शामिल हैं। और हम आपको बता दें कि 2020 में वो कलर्स टीवी के धारावाहिक शो “मुझसे शादी करोंगे” में भी एक प्रतियोगी के रूप में देखे जा चुके हैं, और इस शो में उन्हें शहनाज़ गिल को शादी के लिए इम्प्रेस करना था। और हम आपको बता दें कि रोहन पर शहनाज़ का दिल भी आ गया था, और हम आपको बता दें कि इतना ही नहीं बल्कि वो तो जन्नत जुबैर के भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम आपको बता दें कि खबरें सामने आई हैं की नेहा कक्कर इसी महीनें के 24 तारीख तक में रोहन से शादी कर लेंगी और ये शादी दिल्ली में होंगी और महामारी होने की वजह से इस शादी में ज्यादा लोग नहीं आएंगे।