Know why American cow's stomach is pierced

अमेरिकी गाय के पेट में छेद क्यों किया जाता है, जानिए

अमेरिका ही नहीं बल्कि कई ऐसे देश हैं जहां पर गाय के पेट में छेद कर दिया जाता है । यह सुनने में काफी ज्यादा खतरनाक लगता है लेकिन उतना खतरनाक नहीं है जितना आप सोच रहे हैं ।

​पोर्टिया टफ्ट्स विश्वविद्यालय में एक गाय है जिसके पेट में 2002 में छेद कर दिया गया है लेकिन वह गाय आज भी जीवित है और स्वस्थ है । चलिए जानते हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं ।

​गाय के पेट में छेद लोग उसके पाचन तंत्र का अध्ययन करने के लिए करते हैं । कई दफा ऐसा होता है कि चारे के साथ गाय प्लास्टिक भी खा जाती है । ऐसे में वह लोग गाय के पेट से प्लास्टिक को बाहर निकाल देते हैं वरना गाय की मृत्यु हो सकती है और यही वजह है कि लोग गाय के पेट में छेद करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *