Know why brahmins do not eat garlic onion

जानिए ब्राह्मण लोग लहसुन प्याज क्यों नहीं खाते इसके पीछे क्या है वजह

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में हिंदू धर्म के अनुसार ब्राह्मण लोग लहसुन प्याज क्यों नहीं खाते इसके पीछे क्या है वजह हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं.

आपको बता दें कि शास्त्रों के अनुसार जब समुद्र मंथन हो रहा था तो उस समय अमृत का कलश निकला था उस दौरान भगवान विष्णु ने सभी देवताओं का अमर करने के लिए उनके बीच अमृत बांट रहे थे. इसी बीच राहु और केतु नाम के दो राक्षस अपना रूप बदलकर अमृत लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए और राक्षसों को भी अमृत पिला दिया था।

जब विष्णु को इस बात का पता चला तो वह बहुत ही क्रोधित हुए और उन्होंने अपने सुदर्शन चक्र से उन राक्षसों का सिर अलग कर दिया लेकिन फिर भी उनके मुंह के अंदर अमृत की कुछ बूंदे चली गई थी.

जब विष्णु भगवान ने राक्षसों पर प्रहार किया था तो उनके खून के कुछ बूंद धरती पर गिर गए और वहीं से प्याज और लहसुन की उत्पत्ति हुई।

आपको बता दें कि यही कारण है जब आप लहसुन प्याज खाते हैं तो आपके मुंह से दुर्गंध आती रहती है और इसी कारण ब्राह्मण लोग भी लहसुन प्याज का सेवन नहीं करते उनका मानना है कि  इनमें राक्षसों का वास होता है और यह राक्षसी भोजन के श्रेणी में आता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *