Know why we burn incense sticks in front of God

हम अगरबत्ती भगवान के सामने क्यों जलाते है,जाने इसके बारे में

आप सभी जानते हैं कि अगरबत्ती का उपयोग पूजा करने में इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है पूजा में अगरबत्ती का इस्तेमाल उसकी खासतौर की सुगंध के लिए करते हैं गर्भवती का उपयोग हिंदू और मुस्लिम अपनी अपनी पूजा में करते हैं इसके पीछे कई कारण हैं.

पूजा में जब भी हम अगरबत्ती का इस्तेमाल करते है तो अगरबत्ती से निकलने वाला सुगंधित धुआँ आसपास के वातावरण में चारो और फैलता है जिससे वातावरण शुद्ध और सुगंधित होता है साथ ही नकारत्मक ऊर्जा नष्ट होती है।

अगरबत्ती का इस्तेमाल प्राकर्तिक चिकित्सा में भी क्या जाता है। अगरबत्ती के धुंए से हमारे दिमाग़ पर सकारात्मक असर पड़ता है।

अगरबत्ती के सुगंध से हमारा मन शांत हो जाता है। अगरबत्ती के धुएँ से वातावरण के हानिकारक बैक्टीरिया भी समाप्त हो जाते है। वातावरण में से दुर्गन्ध ख़त्म होती है। 

अगरबत्ती का प्रयोग सदियों से एरोमा थैरेपी के लिए भी किया जाता है। किसी खास रोग के लिए खास तरह की सुगंध का इस्तेमाल करके रोगी का इलाज किया जाता है। ज्यादातर इसतरह की थैरेपी का इस्तेमाल मानसिक रोगों के निदान के लिए किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *