इस भैंसे की कीमत जानकर उड़ जाएगे आपके होश

9 करोड़ का भैंसा हर महीने कम आता है 700000 रुपये देश विदेशों में है इसको लेकर चर्चा हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के कर्मवीर सिंह का भैंसा युवराज अब 9 करोड़ का हो गया है आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका से 3 साल पहले आए खरीदारों ने उसे 9 करोड में खरीदने का ऑफर दिया था दुनिया भर में पहचान बना चुके इस लाजवाब भैसे की कीमत 4 साल पहले ही 7 करोड थीं जगराओं में पंजाब डेयरी फार्मिंग एसोसिएशन की ओर से शुरू तीन दिवसीय पशु मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.

करमजीत सिंह के माने तो वह इस भैसे का स्पर्म बेचकर हर महीने 7लाख तक की कमाई कर लेते हैं वैसे इसके स्पर्म की मांग हरियाणा के अलावा पंजाब,उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में है कर्मवीर युवराज को औलाद की तरह पालते हैं कर्मवीर ने बताया कि मेरा यह भैसा 8 साल का हो चुका है करनाल में 27 नवंबर2019 को बहुत बड़ा पशु मेला लगा था इसमें साउथ अफ्रीका से आए डेलिगेशन ने युवराज को अब यहां पशुधन ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए 9 करोड रुपए की कीमत देने का प्रपोजल रखा था इतने बड़े प्रस्ताव को कर्मवीर ने महज इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उन्होंने युवराज को बेचने के लिए नहीं बल्कि उसे चाहत के लिए अपने पास रखा है मेरी पहचान है युवराज कर्मवीर ने यह भी कहा कि जानवरों को उनके मालिक की वजह से पहचाना जाता है मगर मेरे साथ कुछ अलग ही हुआ. मेले में जाने पर अक्सर लोग मेरी तरफ इशारा कर बताते हैं कि यह युवराज का मालिक है मुझे बुरा नहीं लगता बल्कि गर्व होता है उन्होंने कहा जैसे किसी लायक औलाद की वजह से उसके घर खानदान की पहचान बनती है उसी तरह मेरी युवराज की वजह से आज मेरी पहचान बनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *