5 करोड़ की डकैती करने वाला कुंवरपाल बंजारा, धर लिया गया, पढ़े पूरी खबर

कानपुर देहात के बिकरु गांव में हुए घटनाक्रम को लगभग 20 से 25 दिन हो रहे हैं। कानपुर देहात में हुए घटना के बाद पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधियों को पकड़ने का कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके पश्चात एक से एक मोस्ट वांटेड, जोकि फरार चल रहे थे चुपके से दबिश देकर पुलिस वाले उन्हें धर दबोच रहे हैं। जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी को स्वतंत्रता प्रदान कर दिया जाए तो आरोपी को किसी भी स्थान से ढूंढ निकालने की क्षमता उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों में है, परंतु उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों की क्षमता को राजनेताओं द्वारा दबा दिया जाता है। कुंवरपाल बंजारा कन्नौज के म्यूजियम से कुछ दिनों पहले ही गार्ड की हत्या करके 5 करोड़ की डकैती डाली थी। जिसके पश्चात वह फरार चल रहा था।

कुंवरपाल पर राजस्थान पंजाब जैसे अन्य राज्यों में भी अपराध करने के रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं। कुंवर पाल बंजारा के रिकॉर्ड के आधार पर विभिन्न राज्यों की पुलिस के पीछे पड़ी थी, परंतु कुंवरपाल बंजारा पुलिस से बचता बचाता 2 साल पूर्णता गायब ही रहा था। जिसके पश्चात पिछले शुक्रवार के दिनों के आसपास पुलिस द्वारा कुंवर पाल बंजारा के पुत्र नरपत बंजारा के घर छापा मारा गया।

जिसमें कुंवर पाल बंजारा 700 ग्राम मादक पदार्थ और एक तमंचा भी बरामद किया मौजूदा स्थिति में 5 करोड़ के डकैत को पुलिस ने धर दबोचा है और कार्यवाही हेतु कागज कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है। अन्य राज्यों को डाटा के आधार पर कार्यवाही की जाएगी और उचित मापदंड के आधार पर सजा का प्रावधान भी किया जाएगा। फिलहाल अभी पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया को यही बताया गया कि कुंवर पाल बंजारा को कन्नौज के रवि क्षेत्र से दबिश के दौरान धर दबोचा गया है और अब वह पुलिस की कस्टडी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *