जानिए उलझे बालों को कैसे सुलझाएं

जब रूखे बालों को सुलझाना हो तो आप अपनी उंगलियों, चौड़ी कंघी या फिर पैडल ब्रश (paddle brush) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों को सुलझाने के लिए बीच में से बालों के दो हिस्से करें। फिर सिर के पीछे वाले हिस्से से भी बालों को दो हिस्सों में बांट लें। अब हिस्सों में बांटें गए बालों को रबर बैंड से बांध लें। इससे बालों को सकझना आसान होगा। अगर आपके बाल अधिक घने या उलझे हुए हैं तो चार हिस्सों से भी अधिक हिस्सों में बालों को बांट सकते हैं। बालों को सुलझाने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल भी करे सकते हैं। (और पढ़ें – हेयर मास्क लगाने का तरीका)

बालों को चार हिस्सों में बांटने के बाद उन्हें एक-एक करके सुलझाएं। जो बाल आपको उलझा हुआ लग रहा है उसे पकड़ें और उंगलियों से उसे सुलझाने की कोशिश करें। अगर तब भी बाल नहीं सुलझते है तो अंगूठे के नाखून की मदद से बाल में लगी गांठ को आराम से खोलें।

जब आप एक बार अपनी उंगलियों से बालों को सुलझा लें, फिर चौड़ी कंघी की मदद से बालों को काढना शुरू करें।

फिर जब चौड़ी कंघी से बालों को सुलझाने का काम खत्म हो जाए तब फिर पतली दांत वाली कंघी का उपयोग करें।

जब आप बालों का एक तरफ का हिस्सा अच्छे से सुलझा लें, तब फिर उसे हेयर पिन से बाँध लें। उपर बताई गयी प्रक्रिया की तरह ही अन्य बालों के हिस्सों को भी सुलझाते जाएँ।

बालों को सुलझाने के लिए अपनी उंगलियों पर तेल लें –
बालों को सुलझाने के लिए आप एवोकाडो का तेल या नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। उंगलियों पर तेल लें और फिर उलझे हुए बालों में अपनी उंगलियों को फिराएं।

लेटेक्स ग्लब्स (Latex gloves) का इस्तेमाल करें –
इन ग्लब्स की मदद से आपके हाथ बालों में फिसलेंगे जिससे उलझे बाल आसानी से सुलझ जाएंगे। खाली हाथों से उलझे बालों को सुलझाना थोड़ा कठिन होता है। लेटेक्स ग्लब्स से आपका समय बचेगा और बाल खराब होने से भी बचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *