Learn how to take loan under Mudra Yojana

जानें Mudra Yojana के तहत कैसे ले Loan

हमारे देश में Bank Loan का क्या हाल है यह किसी से छुपा नहीं है. जहां आम आदमी छोटे से काम के लिए भी Bank के चक्कर काटता रहता है वहीं देश के कुछ रहीस करोड़ो अरबो का Bank Loan लेकर चम्पत हो जाते है. Indian Banks में Loan System की बात करे तो आम इंसान के लिए यह कार्य काफी मुश्किल पैदा करने वाला बन जाता है जिसमे उसे काफी पापड़ बेलने पड़ते है और Bank Loan की ब्याज दरें उसका पीछा नहीं छोडती. यही कारण है की हमारे देश में आम इन्सान अपने व्यापार को शुरू करने के लिए Bank Loan लेने से कतराता है.

ऐसे में अब बात आती है क्या Bank Loan के आलावा कोई तरीका नही है जिसमे देश के आम इन्सान को सहुलियत हो ? क्या हम सिर्फ Bank से ही Loan ले सकते है ? क्या Loan लेने के लिए घर या जायदाद के कागज़ दूसरों के हाथ में सौंपना जरुरी है ?

हम बात करते है, Bank Loan में आने वाली परेशानियों के इस हल पर जो की सरकार द्वारा नयी योजना MUDRA LOAN के तहत आती है. जिसमे आप अपने नये व्यापार को शुरू करने के लिए आसानी से 10 लाख तक का Loan ले सकते है. खासतौर से Mudra Loan Yojana महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए लायी गयी है.

Mudra Loan क्या है ?

MUDRA यानी “ Micro Units Development and Refinance Agency 

यदि हम कोई भी नया व्यापार या Startup शुरू करते हैं तो कोई भी व्यक्ति Funding के लिए इतनी जल्दी तैयार नही होता है और न ही Bank Loan के लिए किसी भी प्रकार की सहायता मिल पाती है. जिसके कारण हमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आंकड़ो पर नजर डाले तो हर साल हमारे देश भारत में ही 500 से लेकर 1000 नये व्यापार सिर्फ इन्ही समस्याओं के चलते बंद हो जाते है की उनके पास Idea होने के बावजूद भी पर्याप्त पैसे नहीं होते.

यह सरकार और देश के लिए चिंता का विषय है चूँकि यदि देश में व्यापार नहीं खुलेगा तो अन्य लोगो को रोजगार मिलने में भी परेशानी आएगी, साथ ही Tax में भी Goverment को नुकसान होगा जिस से देश में नयी समस्याए उत्पन्न होगी. जिसे ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने Mudra Bank Yojana या Mudra Loan Yojana की पहल की है. जिसमे छोटे स्तर के व्यापारी आसानी से अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए Loan ले सकते है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *