मेकअप करते वक्त ये गलतियां करने से आपकी उम्र लगने लगेगी अधिक

साधारण रूप से मेकअप का काम वास्तविक उम्र के अनुसार या उससे छोटा करके दिखाना होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ गलतियों के करने से यह काम उल्टा भी हो जाता है। मतलब मेकअप करते समय की गई कुछ गलतियों के कारण उम्र कम लगने के स्थान पर बड़ी लगने लगती हैं। आइये बताते हैं कि मेकअप करते वक्त यह गलतियाँ न करें नहीं तो लगेंगी उम्र से अधिक बड़ी:

  1. फाउंडेशन को ना कहना:
    अधिकतर महिलाएं फाउंडेशन को मेकअप के लिए फालतू का काम मानकर उसे लगाने से मना कर देती हैं। जबकि स्किन कि टोन के अनुसार सही से चुना गया फाउंडेशन मेकअप को बेस देता है। साथ ही, आपके चेहरे को एक यंग लुक देता है।
  2. सही ब्लश कलर न चुनना:
    गलत ब्लश कलर के लेने से गालों पर नकली लाली दिखाई देती है, जो देखने में भद्दी लगती है। इसलिए अपनी आयु और स्किन टोन के अनुसार ही सही ब्लश का चयन करना चाहिए। जैसे गोरे रंग पर गुलाबी या हल्का ब्राउन कलर का ब्लश जंचता है।
  3. लिप-लाइनर का गलत इस्तेमाल:
    यदि लिप-लाइनर को गहरे रंग में लगाया जाता है तब होंठ पर उम्र का असर दिखाई देता है। इसलिए लिप-लाइनर को लगाते समय केवल होंठों की आकृति पर ही इसका प्रयोग करना चाहिए। अगर इससे लिपस्टिक का काम लिया जाये तो उससे होंठ सूखे और मुरझाए लग सकते हैं।
  4. आई-लाइनर को सही से न लगाना:
    शायद आपको नहीं मालूम कि यदि आप आई लाइनर को आँखों के ऊपर और नीचे न लगाकर केवल नीचे ही लगाती हैं तो इससे आपकी आँखें छोटी और आँखों के नीचे की स्किन भरी-भरी लग सकती है। ऐसा होने पर उम्र के अधिक होने का एहसास होता है।
  5. भड़कीले आई-शैडो का इस्तेमाल:
    अगर आप अपनी आँखों को आकर्षक बनाने के लिए हरे, नीले या इससे मिलते जुलते आई शैडो का इस्तेमाल करती हैं तो इससे साफ पता लगता है कि आपकी उम्र का केलेण्डर कुछ आगे सरक गया है। इसलिए सही उम्र के अनुसार ब्राउन, मेरुण या वायलेट कलर के आई शैडो से यंग लुक आ सकता है।
  6. आई ब्रो को इग्नोर करना:
    उम्र के बढ्ने पर आई ब्रो का पतला होना लाजिमी होता है। इसलिए मेकअप करते समय अगर आपने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आपकी उम्र का अधिक होने का एहसास हो जाता है। इसलिए आई ब्रो के कलर से मैच करती हुई पैंसिल से इसे गाढ़ा करना ज़रूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *