नेपाल के पूर्व पीएम के परिवार से है मनीषा कोइराला का संबंध

1942: ए लव -स्टोरी’ की ‘एक लड़की..’ यानी मनीषा कोइराला 16 अगस्त को अपना- जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। 16 अगस्त 1970 को मनीषा -का जन्म नेपाल के काठमांडू में हुआ। मनीषा नेपाल के एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि उन्होंने अपना करियर राजनीति में नहीं बल्कि फिल्म जगत में बनाया।

मनीषा के पिता प्रकाश कोइराला नेपाल सरकार में मंत्री रहे हैं। उनके दादा बीपी उर्फ बिश्वेशर प्रसाद कोइराला 1950 और 60 के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। मनीषा भले ही नेपाल की रहने वाली हैं लेकिन उनका बचपन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीता। मनीषा ने वाराणसी के बसंत कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई की। आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली में धौला कुआं के आर्मी पब्लिक स्कूल से की।

बचपन में मनीषा डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन मॉडलिंग ने उनके लिए ग्लैमर इंडस्ट्री के दरवाजे खोल दिए। साल 1991 में उन्होंने सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से डेब्यू किया था। यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर थी। 1994 में आई विधु विनोद चोपड़ा की ‘1942: ए लव स्टोरी’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। मनीषा ने अपने करियर में ‘बॉम्बे’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘मन’, ‘दिल से’, ‘खामोशी’, ‘गुप्त’, ‘कच्चे धागे’ और ‘लज्जा’ सहित अन्य फिल्में कींl

19 जून 2010 को मनीषा ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहन से शादी की। शादी की रस्में काठमांडू में हुईं। हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दो साल बाद 2012 में उनका तलाक हो गया। एक इंटरव्यू में मनीषा ने अपनी शादी टूटने के लिए खुद को जिम्मेदार बताया था।

तलाक के बाद मनीषा की तबीयत बिगड़ने लगी थी। वो काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती हुईं। इसके बाद वो मुंबई के एक अस्पताल में इलाज कराने के लिए आईं। साल 2012 के आखिर में पता चला कि मनीषा को ओवरी कैंसर है। इलाज के लिए वो अमेरिका चली गईं। कई महीनों के इलाज के बाद मनीषा ने कैंसर को मात दी। अब मनीषा फिर से बॉलीवुड में सक्रिय हैं वो लगातार फिल्में और वेब शोज कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *