Many Indian food like Samosa have to pay penalty abroad, do you know?

Samosa जैसे कई Indian Food खाने पर विदेशों में देना पड़ता है जुर्माना क्या आप जानते है

हमारे देश भारत में Samosa गली मोहल्ले में मिलने वाले Indian Food में से एक है जिसे हर कोई चाव से खाता है. चाय के समय पूजनीय सा माना जाने वाला Samosa भारत में कितना भी पसंदीदा हो लेकिन विदेशों में इसे खाने पर लोगों को भारी जुर्माना भरना पड़ता है. सिर्फ Samosa ही नहीं ऐसे कई Indian Food हैं जो विदेशों में बैन है और यदि कोई इन्हें खाता है तो उसकी जेब से इसकी भारी कीमत वसूली जाती है.

आप सोच रहे होंगे की यह हम कैसी बात कर रहे है , खान पान की चीजे कहीं कैसे बैन हो सकती है या खाने पीने की चीजों से किसी दूसरे को क्या परेशानी. तो हम आपको बता दें .. ऐसा ही है खाने पीने की चीजों पर भी बैन है और इसके पीछे उनके अपने कारण है. आइये नजर डालते है ऐसे ही कुछ Indian Food पर जो विदेशों में नहीं खाए जा सकते.

Samosa

East Africa यानी Somaliya में Samosa पूरी तरह से बैन है. आप वहां समोसा नहीं खा सकते. दरअसल इसके पीछे का कारण है की समोसे का आकार त्रिकोण होता है जिसे ईसाई धर्म के लोग अपने धर्म के चिन्ह से जोड़ कर देखते है ऐसे में 2011 में सोमालिया सरकार ने Samosa के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसे पूरी तरह से अपने देश में प्रतिबंधित कर दिया.

Chewing Gum

भारत में छोटे से लेकर बड़े तक Chewing Gum को बड़े शौक से चबाते नजर आते है. इतना ही नहीं कई बाहरी कम्पनियां भी अपना व्यापार भारत में करती है लेकीन क्या आप जानते है सिंगापूर में Chewing Gum पूरी तरह से बैन है. यदि वहां कोई भी बच्चा Chewing Gum चबाता नजर आ भी जाता है तो जुर्माने और दंड का प्रावधान है.

Milk

भारत में हम सभी खुले दूध को प्राथमिकता देते है. छोटे गाँव और शहरों में लोग दूध खुद डेयरी से लेकर आने में विश्वास रखते है. लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं है. वहां आप खुला कोई भी खाद्य पधार्थ नहीं खरीद सकते यहाँ तक की दूध भी नही. हैरानी की बात यह भी है की यदि आप वहां खुले बादाम खरीदते है तो यह आपके लिए बडी मुसीबत बन कर सामने खड़ा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *