इन सरकारी विभागों में अप्रैल से बंपर नौकरी देने जा रही है मोदी सरकार

अगले वित्त वर्ष (Financial Year) यानि एक अप्रैल में केंद्र सरकार के विभागों में सरकारी कर्मचारियों की कुल संख्या में करीब 24,500 लोगों की वृद्धि होने का अनुमान है.

शनिवार को लोकसभा में रखे बजट के दस्तावेज के अनुसार, मार्च 2020 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की कुल संख्या 35,00,941 रहेगी. यह एक मार्च 2021 तक बढ़कर 35,25,388 हो जाएगी.

केंद्र के विभागों में नौकरी देने वाला दूसरा सबसे बड़ा अमला पुलिस बलों का है. एक मार्च 2020 को केंद्रीय पुलिसकर्मियों की संख्या 11,13,770 रहेगी. बजट के दस्तावेज में कहा गया कि एक मार्च 2021 तक पुलिसकर्मियों की संख्या में 17,934 लोगों की वृद्धि हो सकती है.

तीसरे नंबर पर केंद्रीय डाक विभाग सबसे अधिक सरकारी नौकरियां देता है. डाक विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या अभी 4,18,239 है, जो एक मार्च 2021 को 4,18,400 हो जाने का अनुमान है. इसका मतलब यह है कि डाक विभाग में 171 लोगों को नौकरी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *