MY अस्पताल में भूतिया आवाज से कर्मचारी डर में, जानिए इसकी हकीकत

इंदौर के एमवायएच अस्पताल में एक रहस्यमयी आवाज के कारण कर्मचारी डरे हुए थे। लेकिन अब इस आवाज के पीछे की हकीकत पता चल गई है। यहां पिछले तीन-चार दिनों से रात के समय तलघर से एक महिला के रोने और चिल्लाने की आवाजें आने का दावा किया जा रहा था। वायरल वीडियो में भी महिला
की चीखने और रोने की आवाज आ रही है।

कर्मचारियों की मानें तो जहां से आवाज आती हैं, वहां पहले पोस्टमॉर्टम रूम था। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने पहले ही इसे किसी की शरारत करार दिया था। इस पर जांच की गई तो पता चला कि हड्डी रोग विभाग में भर्ती मरीज ड्रेसिंग के दौरान कराहता है, और उसकी आवाज गूंजती है। लोग इसे भूत की आवाज बताकर अफवाह फैला रहे थे, उनपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की बात भी कही गई है।

दरअसल अस्पताल के बेसमेंट से लगातार आवाजें आ रही थीं। कभी बर्न यूनिट, कभी तलघर से। जिसका वीडियो बनाकर वायरल
कर दिया गया था। लेकिन जांच में पता चला कि हड्डी रोग विभाग में एक मरीज भर्ती हुआ है, वह अभी दूसरी मंजिल के 10 नंबर वार्ड में
हैं।

और वहीं ड्रेसिंग के समय आवाजें निकालता है। प्रबधन ने कुछ गार्ड्स को भी रात में तैनात किया लेकिन किसी तरह की आवाज
नहीं आई। गौरतलब है कि एमवाय अस्पताल बहुत बार रहस्यमयी घटनाओं को लेकर चर्चा में रह चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *