NASA warns of a major threat to Earth

पृथ्वी की ओर बढ़ रहा एक बड़ा खतरा, NASA ने किया आगाह

अगर देखा जाए तो कोरोनावायरस काफी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है अभी तक इसका इलाज किसी भी देश की वैज्ञानिकों को नहीं मिला है और आने वाले समय में यह कितना भयानक होगा इसके बारे में अभी नहीं कहा जा सकता इसी के चलते नासा के वैज्ञानिकों ने एक और बड़े खतरे के बारे में इस दुनिया को आगाह किया है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक बड़े खतरे को लेकर आगाह किया है, जोकि धरती की तरफ आ रहा है। नासा ने कहा है कि चार नए एस्टेरोइड बड़ी ही तेज गति से धरती की ओर बढ़ रहे हैं।

ये चारों एस्टेरोइड धरती के बेहद करीब से जरूर गुजरेंगे, लेकिन हालांकि उसने उम्मीद भी जताई है कि इससे धरती (पृथ्वी) को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

नासा के मुताबिक, ये एस्टेरोइड 21 और 22 मार्च के बीच पृथ्वी की कक्षा के बेहद पास से गुजरेंगे। इन चारों एस्टेरोइड को 020 FK, 2020 FS, 2020 DP4 और 2020 FF1 नाम दिए गए हैं। इनमें से 2020 FK सबसे छोटा एस्टेरोइड है, जिसका डायमीटर सिर्फ 43 फीट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *