उत्तर कोरिया में है दुनिया का सबसे बड़ा भूतिया होटल

उत्तर कोरिया में है दुनिया का सबसे बड़ा भूतिया होटल, जिसमें 33 साल के बाद भी अधूरा है यह काम

आप सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी बहुत सारी अजीब चीजें होती है जिसे सुनकर आप घबरा जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही होटल के बारे में बता रहे हैं जो कि भूतिया होटल के नाम से जाना जाता है लोग उस होटल में जाने से डरते हैं और उसमें एक काम 33 साल से अभी अधूरा पड़ा है जिसको लोग कर नहीं पाते तो चलिए आपको बताते हैं या भूतिया होटल कैसे बना.

आपको बता दो कि यह भूतिया होटल शापित माना जाता है पैरामीटर क्या कार में बना यह होटल वैसे तो दुनिया का सबसे लग्जरी और ऊंची होटलों में शुमार है लेकिन माना जाता है कि इस पर किसी भूत का साया है तभी इसकी पिछले 33 साल से इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.

इस होटल का आधिकारिक नाम रयुगयोंग है लेकिन इसे यू-क्यूंग के नाम से भी जाना जाता है इस होटल की ऊंचाई लगभग 333 मीटर है और इसमें 105 कमरे हैं लेकिन आज तक कोई भी व्यक्ति ना ठहरा नहीं है यह होटल काफी लग्जरी है उत्तर कोरिया ने इसका निर्माण पर कुल 750 मिलियन डॉलर यानी करीब 47 अरब रुपये खर्च किए थे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज तक इस होटल की ओपनिंग नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि होटल का निर्माण कार्य साल 1987 में शुरू हुआ था लेकिन हर बार होटल बनने के समय कोई न कोई रुकावट आ जाती है जिसके चलते इसका काम अधूरा रह जाता है.

साल 1992 में कार्य को बीच में रोकना पड़ा बाद में साल 2018 में काम दोबारा शुरू किया जिसमें 11 अरब खर्च हो गए इसके बावजूद भी होटल का काम अभी अधूरा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *