अब यहाँ पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं टिक टॉक की यह स्टार ,मिलियंस में है फॉलोवर्स
जब से अपना देश भारत डिजिटल होते जा रहा है तबसे लोगो के कामो में भी काफी आसानी हो रही है।डिजिटल होने के बाद कई ऐसे प्लेटफार्म आये जहाँ लोग उस प्लेटफार्म से जुड़कर या तो पैसे कमाते है, या फिर अपनी लोकप्रियता हासिल करते है। ठीक ऐसे ही एक एप्लीकेशन आयी थी जिसका नाम था टिक टॉक। इस एप्लीकेशन के आने के बाद भारत में लोग इसका काफी उपयोग करने लगे। इस एप्प के जरिये कोई भी फेमस हो जाता था लेकिन कुछ दिन पहले इस एप्प और कुछ चाइनीज़ एप्प को भारत में बैन कर दिया गया। तो चलिए जानते है टिक टॉक के बैन करने के बाद अब टिक टॉक स्टार कहाँ पर अपना ज्यादा समय बिता रहे है।
टिक टॉक की सबसे मशहूर स्टार में से एक हैं गीमा अशी जिनका पूरा नाम गरिमा चौरसिया है। उनकी एक वीडियो जिसमे वह बहोत हार्ड नाम के गाने पर डांस करती हुई नजर आयी थी। यह वीडियो इतना वायरल हुआ की गरिमा की लोकप्रियता काफी बढ़गयी। उसके बाद उन्होंने टी -सीरीज जैसे म्यूजिक कंपनी में भी काम किया। वह दिखने में काफी ख़ूबसूरतहै जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया फॉलोवर्स बढ़ते ही जा रहे थे।
लेकिन टिक टॉक बंद हो जाने के कारन उनके फैंस अब उन्हें देख नहीं पा रहे थे ,इसलिए अब गरिमा इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहती है। वैसे तो उन्होंने पहले से ही इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स बनाकर रखे थे लेकिन टिक टॉक बंद हो जाने के कारन उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में भी काफी इजाफा देखने को मिला। आपको बता दे की गरिमा इंस्टाग्राम पर काफी हॉट और ख़ूबसूरततस्वीरें साझा करते रहती हैं।
लेकिन फैंस को ज्यादा गरिमा को वीडियो में पसंद करते थे। और हाल ही में इंस्टाग्राम ने भी टिक टॉक जैसे फीचर को लांच किया जिसका नाम रील है। इस फीचर के आने के बाद गरिमा और भी ज्यादा एक्टिव रहने लगी।
सिर्फ गरिमा ही नहीं बल्कि जितने भी टिक टॉक स्टार थे सभी इंस्टाग्राम पर आकर रील का प्रयोग करने लगे। आपको बता दे की गरिमा की फैन फोल्लोविंग काफी बढ़चुकी है। उनके इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।