दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 293

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां गुरुवार तक Covid-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 293 हो गई है. इनमें से 182 मरीज मरकज निजामुद्दीन से संबंध रखते हैं. इसके अलावा अब तक दिल्ली में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस लिस्ट में शामिल 2 मृतक मरकज से बाहर निकाले गए लोगों में शामिल थे. यही नहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज से 2046 लोगों को बाहर निकाला गया था.

राजधानी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को निजामुद्दीन मामले में बताया था कि पुलिस ने एक अभियान चलाकर मरकज में शामिल हुए 2361 लोगों निकाला है. साथा ही उन्होंने बताया था कि इस दौरान 617 लोगों में कोरोना (Corona) के लक्षण पाए गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.

वहीं अन्य लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है. इस दौरान सिसोदिया ने उन सभी लोगों का आभार जताया जो इस ऑपरेशन का हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि 36 घंटे चले इस ऑपरेशन में जिन्होंने भी सहयोग दिया और अपनी जान जोखिम में डाली मैं उनका आभारी हूं.

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच और दिल्ली सरकार ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया जिसके बाद 172 इंडोनेशियाई, 36 किर्गिस्तान और 21 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी लोग कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्‍ध हैं. गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को स्पेशल सेल ने 200 विदेशियों के संबंध में दिल्ली सरकार को रिपोर्ट भी दी थी, वे सभी मरकज में शामिल हुए थे. अब क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 275 लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *