Once the king and queen used to live in this fort, today there seems to be a gathering of ghosts

कभी इस किले में राजा-रानी करते थे निवास, आज भूतो का लगता है जमावड़ा

विज्ञान भूत-प्रेत को महज एक कल्पना मानता है लेकिन फिर भी भारत में ऐसे कई स्थान है जिन्हे भूतो का घर कहा जाता है. कई व्यक्ति इन बातो को मानते भी है. का ऐसा मानना होता है की बहुत होते है.

भूतो के घर की यदि बात करे तो भारत में एक राजस्थान का भानगढ़ का किला है जिसे भूतो का किला भी कहा जाता है. भानगढ़ के किले को लोग भानगढ़ का भुतहा किला कहते है. हालांकि पहले तो इस किले में राजा महाराजा रहते थे लेकिन फिर यह भूतिया किला कैसे बन गया जानिये.

16 वीं शताब्दी

जानकारी के अनुसार और राजस्थान में स्थित भानगढ़ के किले के आसपास के रहने वाले लोगों के अनुसार बताया जाता है की यह किला 16वीं शताब्दी में हुई एक घटना के बाद भानगढ़ का किला भुतहा किले में बदल गया. तभी से इस किले में आत्माओं का निवास हो गया था.

भुतहा किला

कहा जाता है की 16वीं शताब्दी में भानगढ़ के किले में सिंघिया नामक एक जादूगर आया था. जिसे भानगढ़ किले की राजकुमारी रत्नावती से बेइंतहा प्यार हो गया.

अचानक भानगढ़ किले में सिंघिया जादूगर की ही रहस्यमय तरीके से मृत्यु हो जाती है, जिस वजह से सिंधिया और राजकुमारी का मिलाप के साथ प्यार भी अधूरा रह जाता है.

श्राप से बना भुतहा किला

कहा जाता है की सिंघिया ने मरने से पहले ही श्राप दे दिया था की भानगढ़ का किला एक दिन नष्ट हो जाएगा. यहाँ आने से लोग डरेंगे.

भव्य किला एक खण्डहर में बदल गया

जादूगर की मौत और उसके श्राप से धीरे धीरे भानगढ़ का भव्य किला एक खण्डहर में बदलता चला गया. एक के बाद एक कई तरह की किले में ऐसी कई घटनाएं होने लगी जो हैरान करने वाली थी. तभी से राजस्थान में स्थित भानगढ़ का किला भुतहा किले में तब्दील हो गया. कहा जाता है की रात के समय इस किले में भूतो का जमावड़ा लगता है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *