OnePlus फोन की कीमत इतनी अधिक क्यों है? जानिए

OnePlus पहले इतने महंगे फ़ोन लांच नहीं करता था परन्तु पिछले कुछ सालों से लगातार अपने फ़ोन की कीमत बढ़ाये जा रहा है |

वो आप इस चार्ट में देख सकते है :-

इसीलिए इसे Flagship Killer कहा जाता था क्योंकी OnePlus के फ़ोन में सबसे कम प्राइस पे Flagship Feature मिलता था |

अब ऐसा नहीं रहा है खासकर हाल में कुछ ऐसे फ़ोन सामने आये है जो OnePlus से कई मामले में आगे है जैसे Realme X2 Pro, Redmi K20 Pro,Asus Rog Phone 2 इत्यादि |

अभी OnePlus 7T Price के हिसाब से सही फ़ोन था फिर OnePlus 7 Pro का कोई मतलब नहीं बनता है |

सिर्फ रैम और स्टोरेज बढ़ाने से फ़ोन बेहतर नहीं होगा, अब OnePlus के फ़ोन की कीमत 50 हजार रूपये से ऊपर जा रहा है फिर भी दो Feature अभी भी नहीं दिया गया है :-

  • IP Rating
  • Wireless Charging

हर साल महंगाई के अनुसार फ़ोन का कीमत भी बढ़ाना उचित है परन्तु इतना ज्यादा बढ़ाना उचित नहीं है और ऐसे समय में जब भारतीय फ़ोन मार्किट में प्रतिस्पर्धा बढ़ रहा हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *