यहां लोग लंबे होने के लिए करा रहे हैं सर्जरी,जानिए क्या है वजह

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल हर कोई बाल लंबा होना चाहता है ऐसे लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं.लेकिन इन दिनों अमेरिका में एक अलग ही क्रेज चल रहा है। यहां लोग लंबे होने के लिए एक सर्जरी करवा रहे हैं जिसमें लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं.

यह सुनकर आप लोगों को झटका भी लग सकता है लेकिन यह सच है कि अमेरिका में लोग लंबे होने के लिए सर्जरी करवा रहे हैं एक खबर के अनुसार Dr. Kevin Debiparshad जो कि लॉस वेगास में LimbplastX Institute चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वह limb-lengthening treatment करते हैं।

इसमें वह लोगों की 6 इंच तक हाइट बढ़ा सकते हैं.इस सर्जरी के लिए लोगों को $75000 खर्च करने होते हैं. अगर बात करें भारतीय करंसी की तो इसके हिसाब से यह बात 53 लाख रुपये तक चली जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक इस सर्जरी में पैर की हड्डी में एक स्ट्रेचिंग डिवाइस लगाया जाता है।

डॉक्टर ने दावा किया कि इस सर्जरी कराने के बाद आपकी बॉडी पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा आपको कोई भी पार्टी खराब नहीं होगा इन्फेक्शन भी नहीं होगा खबरों के मुताबिक बीते साल 30 लोगों ने सर जी करवा जिसमें ज्यादातर पुरुष शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *