People of this country take out their dead relatives from the grave and dance with their dead bodies

इस देश के लोग अपने मरे हुए रिश्तेदारों को कब्र से निकालकर उनकी लाश के साथ नृत्य

दोस्तों आपको पता ही होगा कि दुनिया बहुत बड़ी है और प्रत्येक इंसान पूरी दुनिया को अपनी जिंदगी में कभी देख नहीं पायेगा। इसी तरह से इस दुनिया पर रीति-रिवाज बहुत सारे हैं और उन रीति-रिवाजों को जानने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी जो कि कभी पूरी नहीं हो पाएगी। इसी में से एक ऐसा रिवाज है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

दोस्तों मेडागास्कर के नाम से प्रसिद्ध है यह देश और यहां पर एक ऐसा रिवाज है कि यहां के लोग अपने रिश्तेदारों को कब्र में से निकाल कर उन्हें सफेद कपड़े में लपेटते हैं। और फिर बाद में इनकी शव यात्रा निकालकर रास्ते भर नाचते हुए जाते हैं। दोस्तों यह रीति रिवाज कई सैकड़ों सालों से मनाया जा रहा है।

दोस्तों आपको बता दूं कि यह रीति रिवाज यहां के देशवासी मनाते हैं और उन्होंने इसका नाम दिया है फामा दियाना उसका कहना है कि यह फामा दियाना नाम का एक त्यौहार है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि यह तोहार बड़ा ही अजीबोगरीब है।

दोस्तों इस दुनिया पर कई ऐसे देश हैं जहां पर बड़ी अजीबो-गरीब त्यौहार मनाए जाते हैं। कोई कुलदेवी को पूछने का त्यौहार मनाते है। तो कोई कुछ और तरीके से अपनी रीति-रिवाजों को मनाते हैं अफ्रीका की जनजाति भी अपने यहां बड़े अजीबोगरीब तरीके से रीति रिवाज मनाते हैं जो देख कर के बड़ा ही अजीब लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *