PhonePe and Paytm face to face on Twitter during Yes Bank crisis

PhonePe और Paytm यस बैंक संकट के दौरान ट्विटर पर आमने सामने आप भी जानिए

रिजर्व बैंक के द्वारा यस बैंक पर पाबंदी के कारन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी फोनेपे पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ा है, जिसके चलते उसकी सेवाएं बंद हो गई है। यस बैंक पर पाबंदी के बाद डिजिटल भुगतान सर्विस प्लेटफार्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित लेन-देन रुक गया है। इससे बैंक की सबसे बड़ी भुगतान भागीदार कंपनी फोनपे बुरी तरह से प्रभावित हुई है। और भुगतान करने के लिए ग्रायक का पैसा वॉलेट में था, वो वॉलेट में ही फंसा रह गया।

सेवाएं बाधित होने पर Paytm पेमेंट एप ने फोनपे का मजाक उड़ाया। पेटीएम पेमेंट बैंक ने फोनपे को टैग करते हुए एक ट्वीट में लिखा, प्रिय @PhonePe ‘आपको @PaytmBank #UPI के प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित करते हैं और इससे आपका कारोबार कई गुना तक बढ़ सकता है। चलिए, तेज चलते हैं।’ वहीं फोनपे ने अपने जवाब में लिखा, “प्रिय @PaytmBank ‘यदि आपका यूपीआई प्लेटफॉर्म इतना ही आसान होता तो हमने खुद ही आपसे संपर्क कर लिया होता।’

फोनपे के सह-संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने पहले एक ट्वीट के माध्यम से आउटेज की पुष्टि की थी। फर्म ने शुरू में दावा किया था कि यह तकनीकी कठिनाइयों का सामना कर रहा है।

निगम ने ट्वीट किया, “प्रिय @PhonePe_customers। हम लंबे आउटेज पर ईमानदारी से खेद जताते हैं। हमारे सहयोगी बैंक (यस बैंक) को आरबीआई द्वारा अधिस्थगन के तहत रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *